Jeevan Anmol Vachan (जीवन अनमोल वचन)
Most Famous Jeevan Anmol Vachan of All Time!
We have created a collection of some of the best jeevan anmol vachan so you can read and share anytime with your friends and family. Share our Top 10 Jeevan Anmol Vachan on Facebook, Twitter, and Pinterest.
जीवन अनमोल वचन का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस जीवन अनमोल वचन को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन जीवन हिंदी अनमोल वचन को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। जीवन पर हिंदी के यह अनमोल वचन आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!
Popular Shayari Topics for You.
अगर हमें हमेशा जीवन में सफलता मिलती रहेगी तो हमें जिन्दगी का असल अर्थ समझ नही आएगा।
Agar hame hamesha jeevan me safalta milti rahegi to hame zindagi ka asal arth samajh nahi ayega.
हमारा जीवन सिर्फ ये सोचने में चला जाता है, कि हमारे पास क्या नही है, जबकि जो हमारे पास होता है हम उसका लाभ नही उठा पाते।
Hamara jeevan sirf ye sochne me chala jata hai, ki hamare pas kya nahi hai, jabki jo hamare paas hota hai ham uska laabh nahi utha paate.
अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।
Agar aap safalta ka aanand uthana chahte hain, to aap apni zindgi me kathinaiyon ka aagman karwaiye.
लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
Log kya kahenge, agar ye soch kar aap kuchh nahi kar rahe to aap jeevan ki pahli pariksha me haar gaye.
जब तक मनुष्य के जीवन में सुख-दुख नही आयेगा,
तब तक मनुष्य को ये एहसास कैसे होगा कि जीवन में क्या सही है और क्या गलत।
Jab tak manushya ke jeevan me sukh-dukh nahi ayega, tab tak manushya ko ye ahsas kaise hoga ki jeevan me kya sahi hai aur kya galat.
मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।
Manushya ko hamesha yah nahi sochna chahiye ki woh apne jeevan me kitna khush hai, balki yah sochna chahiye ki uss manushya ki wajah se doosre kitne khush hain.
ऐ दोस्त किसने तुझे कह दिया की हाथो की लकीरों पर जीवन टिका होता है, जा पूछ उस व्यक्ति से क्या जिसके हाथ नही होते तो वो क्या जीवित नही रहता।
Aei ! dost kisne tujhe kah diya ki hathon ki lakeron par jeevan tika hota hai, ja pooch us vyakti se jiske haath nahi hote to kya wo jeevit nahi rahta.
जीवन में अनेक रिश्ते ना सही पर कुछ रिश्ते होने जरुरी है, किन्तु उन रिश्तो में हमारा जीवन छुपा हुआ होना चाहिए।
Jeevan me anek na sahi par kuchh rishte hone jaruri hain, kintu unn rishton me hamara jeevan chhupa hona chahiye.
अगर जीवन जीना चाहते हो तो दुसरो के लिए जीना सीख जाओ।
Agar jeevan jeena chahte ho to doosron ke liye jeena seekh jaao.
हर दिन मेरा महत्वपूर्ण दिन है, अगर ये सोचकर हर व्यक्ति कार्य करे, तो उसको जीवन में सफल होने से कोई नही रोक सकता।
Har din mera mahtvapoorna din hai, agar ye sochkar har vyakti karya kare, to usko jeevan me safal hone se koi nahi rok sakta.
हमारे जीवन में जितनी मुश्किलें आएंगी, उनसे सबक लेके हम जीत को उतना ही बेहतरीन बना पाएंगे।
Hamare jeevan me jitni mushkilein ayengi, unse sabak leke ham jeet ko utna hi behtareen bana payenge.
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो..!!
हर रोज जब आप उठें
आइना देखें और खुद के लिए
एक अच्छी मुस्कान दें!
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है!
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
सबसे सुंदर नाता दो नैनों का होता है…
एक साथ खुलते-बंद होते है,
एक साथ रोते है, और एक साथ ही सोते है
वो भी जीवन भर एक दूसरे को देखे बगैर!!
जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर न होना
क्योकि
जीवन में अपनों के बिना सपनों का कोई मोल नहीे होता!!
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान;
गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चन्दन
धरती कहती ,एम्बर कहते
कहती यही तराना
गुरुं आप ही वो पवन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
नये नये रिश्ते नये पौधे जैसे होते हैं,
जरा, ध्यान नहीं दिया तो मर जाते हैं
हां एक बार जडें जमा ली तो जीवन भर
प्रेम की छाया देते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में
एक मंत्र होना चाहिए…
मंत्र में गजब की सकती होती है!
फिर वो ईश्वर की आराधना का मंत्र हो
सेवा कार्य हो या फिर जीवन का लक्ष्य!
हमारी जीवन यात्रा में
धैर्य हमारा सबसे अच्छा मित्र है,
क्योंकि यदि हमारे पास धैर्य है,
तो हम जो चाहें वो पा सकते हैं ।
निरंतर विकास जीवन का नियम है,
और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए,
हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है,
वो खुद को गलत स्थिति में पंहुचा देता है....
धर्म और व्यावहारिक जीवन अलग नहीं हैं। सन्यास लेना जीवन का परित्याग करना नहीं है। असली भावना सिर्फ अपने लिए काम करने की बजाये देश को अपना परिवार बना मिलजुल कर काम करना है। इसके बाद का कदम मानवता की सेवा करना है और अगला कदम ईश्वर की सेवा करना है।
जीवन एक ताश के खेल की तरह है, सही पत्तों का चयन हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हमारी सफलता निर्धारित करने वाले पत्ते खेलना हाथ में है।
संसार में जितने भी बड़े आदमी हुए हैं,
उनमें से अधिकतर ब्रह्मचर्यं के प्रताप से ही बने हैं
और सैकड़ों-हजारों वर्षों बाद भी उनका यशोगान करके मनुष्य
पने आपको कृतार्थ करते हैं.
ब्रह्मचर्यं की महिमा यदि जाननी हो तो
परशुराम, राम, लक्ष्मण, कृष्ण, भीष्म, बंदा वैरागी, राम कृष्ण, महर्षि दयानंद, विवेकानंद तथा राममूर्ति की जीवनियों का अवश्य अध्ययन करें.
मैं इस बात पर जोर देता हूँ कि मैं महत्त्वाकांक्षा , आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूँ. पर मैं ज़रुरत पड़ने पर ये सब त्याग सकता हूँ, और वही सच्चा बलिदान है.
जीवन को दिशा देने के लिए PURPOSE का होना उतना ही ज़रुरी है जितना शरीर के लिए ऑक्सीजन का ।
मैं आपको हिंसा नहीं सिखा सकता, क्योंकि मैं इसमें खुद विश्वास नहीं रखता। मैं आपको सिर्फ यह सिखा सकता हूं कि कैसे अपने जीवन की कीमत पर भी किसी के सामने सिर झुकाया जाए।
यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
जीवन में कुछ पाना है तो झुकना सीखिए
कुएं में उतरने वाली बाल्टी झुकती है तब ही पानी लेकर आती है
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
हर जन्मदिन हमें इस बात का अवसर देता है कि हम अपनी गलतियों का पहचानें और अपने जीवन
को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएँ.
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं केवल उन्हीं का जीवन सफल है, अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं
अँधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन एक छोटा सा दीपक अँधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अँधेरा हो जाये विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है !!
Guys, we are trying daily to share Unique Jeevan Anmol Vachan, so you will not get to read the same things again and again on our website. It’s not so easy to find out our desired Jeevan Poetry & Anmol Vachan in Hindi on the internet but we are trying our best to give you ultimate collection through our website. Hopefully, every die-hard lover will love our Jeevan Anmol Vachan Collection. You can also share your favorites on Facebook or send them to a friend who loves to reading shayari.
सभी अनमोल वचन और सुविचार इंटरनेट की दुनिया में लोकप्रिय है। इनके रचनाकार का नाम पता नहीं चल सका। अगर आपको लेखक का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं। अनमोल वचन और सुविचार के साथ रचनाकार का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी।
Today's Shayari
उसकी चाहत का और क्या हिसाब दू.....
मैंने बिंदी भी लगाई तो अपने बाबू के आँखों में देखकर ।।
Today's Joke
लड़की अपने दोस्त से “फ्री हो क्या मुझे बाजार तक जाना है...
और मेरी स्कूटी खराब हो गयी है”
लड़का:...
Today's Prayer
Fill my heart with joy and gladness that will make my health spring forth. Fill my days with pleasure and...
Prayer Of The Day