Khud Anmol Vachan (खुद अनमोल वचन)
Most Famous Khud Anmol Vachan of All Time!
We have created a collection of some of the best khud anmol vachan so you can read and share anytime with your friends and family. Share our Top 10 Khud Anmol Vachan on Facebook, Twitter, and Pinterest.
खुद अनमोल वचन का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस खुद अनमोल वचन को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन खुद हिंदी अनमोल वचन को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। खुद पर हिंदी के यह अनमोल वचन आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!
Popular Shayari Topics for You.
आप हमेशा खुद को सर्वश्रेष मानिए और एक दिन सही में आप सर्वश्रेष्ठ होंगे।
Aap hamesha khud ko sarvshresth maniye aur ek din sahi me aap sarvshresth honhe.
हमेशा खुद से सवाल करो कि मै हूँ तो क्यों हूँ और मै कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता?
Hamesha khud se sawaal karo ki main hun to kyun hun aur main koi kaam nahi kar sakta to kyun nahi kar sakta.
जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे, जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।
Jis din aap bure vicharon ke ooper achhe vichar rakh denge, zindagi khudba khud aur behtreen ho jayegi.
हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये, आखिर मै सबसे अलग क्यों हूँ ? सफलता आपके कदम चूमेगी।
Hamesha khud se prashn kijiye, akhir main sabse alag kyun hun? Safalta aapke kadam choomegi.
हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
Hame hamara lakshya prapt karte waqt sirf do soch rakhni chahiye, agar rasta mil gaya to theek, nahi to rasta main khud bana lunga.
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
Manushya ko apne laksya me kamyab hone ke liye khud par vishvas hona bahut jaruri hai.
जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता, इंसान खुद बनाते है, इंसान जैसा रास्ता बनाता है, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।
Zindagi me koi bhi rasta apne aap nahi banta, insan khud banate hain, insan jaisa rasta banata hai, usey waisi hi manjil milti hai.
दुनिया आपको जब तक नही हरा सकती, जब तक आप खुद से न हार जाओ।
Duniya aapko jab tak nahi hara sakti, jab tak aap khud se na haar jaao.
आप खुद सारे पापों के जिम्मेदार हैं, चाहे आपने किसी भी परिस्थिति में उन्हें किया हो।
Aap khud saare papon ke jimmedar hain, chahein aapne kisi bhi paristhiti me unhe kiya ho.
अगर सफलता का नाम जानना चाहते हो, तो जोर से खुदका नाम पुकारो, जवाब खुदबा खुद मिल जाएगा।
Agar safalta ka naam janna chahte ho, to jor se khud ka naam pukaro, jabab khudba khud mil jayeaga.
हमें काम के साथ साथ हमेशा कुछ समय का विराम लेना चाहिए, ताकि खुद के बारे में भी कुछ सोच सकें।
Hame kaam ke saath saath hamesha kuchh samay ka viram lena chahiye, taki khud ke bare me bhi kuchh soch sakein.
हमें सफल होने के बाद हमारा रौब अपने माता पिता को नही दिखाना चाहिए क्योंकि वे खुद हारे हैं आपको जिताने के लिए।
Hame safal hone ke baad hamara raub apne mata-pita ko nahi dikhana chahiye kyunki be khud haare hain aapko jitane ke liye.
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये, जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे, तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।
Har Manushya ko yaad rakhna chahiye, Jab tak ham khud par vishvas nahi karenge, Tab tak ham apna samman nahi kar sakte.
हर रोज जब आप उठें
आइना देखें और खुद के लिए
एक अच्छी मुस्कान दें!
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है!
आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है
पर जब आँख के अंदर कुछ चला जाता है
तो उसे आँख नही देख पाती!
ऐसे ही इंसान दूसरे की गलती तो
देख लेता है पर खुद की गलती
उसे नजर नहीं आती!
अपनी जिंदगी में किसी इंसान को
अपनी आदत न बनाना
क्योंकि जब वो बदलता है
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है!!
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता,
लेकिन उसकी खुद की जंग ही उसे नष्ट कर देती है।
वैसे ही इंसान की खुद की मानसिकता और सोच ही उसे नष्ट करती है।
अपना लक्ष्य खुद तय करो और प्रयास करो । तुम गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे फिर उठना, मत रुकना – मत थकना लगातार चलते रहना लक्ष्य निश्चित तुम्हारा है ।
हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा
जब आप किसी और की तरह बनने की कोशिश करते हैं, तो आप अपने लिए बड़ी जीत के
दरवाजे खुद बंद करते हैं.
हर सुबह हमें खुद को पिछले दिन से बेहतर बनाने का मौका देती है, लेकिन बहुत कम लोग इस मौके
का फायदा उठा पाते हैं.
दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं. इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सकें.
गुस्सा करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है – क्यूंकि आप जिसपे गुस्सा करते हैं उससे ज्यादा आपका खुद का नुकसान हो जाता है
Guys, we are trying daily to share Unique Khud Anmol Vachan, so you will not get to read the same things again and again on our website. It’s not so easy to find out our desired Khud Poetry & Anmol Vachan in Hindi on the internet but we are trying our best to give you ultimate collection through our website. Hopefully, every die-hard lover will love our Khud Anmol Vachan Collection. You can also share your favorites on Facebook or send them to a friend who loves to reading shayari.
सभी अनमोल वचन और सुविचार इंटरनेट की दुनिया में लोकप्रिय है। इनके रचनाकार का नाम पता नहीं चल सका। अगर आपको लेखक का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं। अनमोल वचन और सुविचार के साथ रचनाकार का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी।
Related Top Shayari Topics for You.
Today's Shayari
उसकी चाहत का और क्या हिसाब दू.....
मैंने बिंदी भी लगाई तो अपने बाबू के आँखों में देखकर ।।
Today's Joke
लड़की अपने दोस्त से “फ्री हो क्या मुझे बाजार तक जाना है...
और मेरी स्कूटी खराब हो गयी है”
लड़का:...
Today's Prayer
Fill my heart with joy and gladness that will make my health spring forth. Fill my days with pleasure and...
Prayer Of The Day